दाल में कुछ काला है फिल्म से वीना मलिक फिल्मों में अपने अभिनय करियर का श्रीगणेश करने जा रही हैं. वीना इसमें डबल रोल प्ले कर रही हैं. पाकिस्तान की लोकप्रिय कमेडियन जोडी अली हसन और इरफान मलिक भी इसमें अभिनय कर रहे हैं. आनन्द बलराज फिल्म क निर्देशन कर रहे हैं. मुम्बई में फिल्म के मुहुर्त से वीना मलिक की कुछ तस्वीरें.....
Wednesday, July 27, 2011
Wednesday, July 13, 2011
Thursday, July 7, 2011
कैंसर ने ली रासिका जोशी की जान
मुम्बई, ८ जुलाई. मराठी, हिन्दी फिल्मों एवं छोटे परदे पर अपने प्रभावी अभिनय से कई किरदारों को यादगार करने वाली अभिनेत्री रासिका जोशी का बीती रात निधन हो गया. वे पिछले नौ वर्षों से कैंसर से लड़ रही थी. डरना ज़रुरी है, एक् हसीना थी, वास्तु शास्त्र, गायब, भुल-भुलैया, मालामाल वीकली उनकी यादगार फिल्में हैं. एकता कपूर के सीरियल बंदिनी में उनका तरु फुइ का किरदार बेहद लोकप्रिय हुआ था.वे मराठी रंगमंच और सिनेमा से जुडी रही. मराठी रंगमंच में उन्हें कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. अक्स की ओर से इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री को श्रधांजलि.
Subscribe to:
Posts (Atom)