मुम्बई, ८ जुलाई. मराठी, हिन्दी फिल्मों एवं छोटे परदे पर अपने प्रभावी अभिनय से कई किरदारों को यादगार करने वाली अभिनेत्री रासिका जोशी का बीती रात निधन हो गया. वे पिछले नौ वर्षों से कैंसर से लड़ रही थी. डरना ज़रुरी है, एक् हसीना थी, वास्तु शास्त्र, गायब, भुल-भुलैया, मालामाल वीकली उनकी यादगार फिल्में हैं. एकता कपूर के सीरियल बंदिनी में उनका तरु फुइ का किरदार बेहद लोकप्रिय हुआ था.वे मराठी रंगमंच और सिनेमा से जुडी रही. मराठी रंगमंच में उन्हें कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. अक्स की ओर से इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री को श्रधांजलि.
1 comment:
Rashika ji bahut acchhi adakara thin.. unke kirdaron mein kahin na kahin PRAN sahab ki abhinay kshhamta dikhlaye padati thi... kala jagat bahut bada nuksaan huaa hai.. Rashika ji ki aatma ko shanti mile..
Post a Comment