Wednesday, July 27, 2011

वीना मलिक की दाल में कुछ काला है

दाल में कुछ काला है फिल्म से वीना मलिक फिल्मों में अपने अभिनय करियर का श्रीगणेश करने जा रही हैं. वीना इसमें डबल रोल प्ले कर रही हैं. पाकिस्तान की लोकप्रिय  कमेडियन  जोडी  अली हसन और इरफान मलिक भी इसमें अभिनय कर रहे हैं.  आनन्द बलराज फिल्म क निर्देशन कर रहे हैं. मुम्बई में फिल्म के मुहुर्त से वीना मलिक की कुछ तस्वीरें.....


      

4 comments:

Radhika said...

काला काला

tips hindi me said...

Raghuvendra Singh Ji,
नमस्कार,
आपके ब्लॉग को "सिटी जलालाबाद डाट ब्लॉगसपाट डाट काम" के "हिंदी ब्लॉग लिस्ट पेज" पर लिंक किया जा रहा है|

Radhika Verma said...

बहुत अच्छा

Radhika Verma said...

बहुत अच्छा प्रयास।