रघुवेंद्रजी फोटो में दिखाई गई ये सब चीजे क्या बूढ़े लोगोंको सचमुच जरुरी है, ऐसा आपको लगता है?क्योकि पिछले २-३ सिजनसे बिग बॉस बूढ़े लोगोंका बॉस बन गया है!ये शो अगर सचमुच दर्शकोंका ध्यान अपनी तरफ खीचना चाहता है तो उन्होंने २० से २५ साल के उम्र के जवान लडके और लडकियोंको ही शो में आमंत्रित करना जरुरी है!उस उम्र में दुनिया का इतना अनुभव न होने के कारन और जवानी के जोशसे वो निडर और स्वाभाविक होते है!और वास्तव जिन्दगीका वो मजा लूट सकते है!बूढ़े घोड़े,उनके करियर के अंतिम दौर पर या ख़त्म करके यहाँ पहुचे रहते है और पैसो के लिए चुपचाप और खामोश रहते है! उनको पता रहता है की मामला तो सिर्फ ३ महीने का ही है, तो जितना हो सके उतना लूट ले!
1 comment:
रघुवेंद्रजी फोटो में दिखाई गई ये सब चीजे क्या बूढ़े लोगोंको सचमुच जरुरी है, ऐसा आपको लगता है?क्योकि पिछले २-३ सिजनसे बिग बॉस बूढ़े लोगोंका बॉस बन गया है!ये शो अगर सचमुच दर्शकोंका ध्यान अपनी तरफ खीचना चाहता है तो उन्होंने २० से २५ साल के उम्र के जवान लडके और लडकियोंको ही शो में आमंत्रित करना जरुरी है!उस उम्र में दुनिया का इतना अनुभव न होने के कारन और जवानी के जोशसे वो निडर और स्वाभाविक होते है!और वास्तव जिन्दगीका वो मजा लूट सकते है!बूढ़े घोड़े,उनके करियर के अंतिम दौर पर या ख़त्म करके यहाँ पहुचे रहते है और पैसो के लिए चुपचाप और खामोश रहते है! उनको पता रहता है की मामला तो सिर्फ ३ महीने का ही है, तो जितना हो सके उतना लूट ले!
Post a Comment