पणजी। आमिर खान की चर्चित फिल्म तारे जमीन पर की अंग्रेजी भाषा में डबिंग पूरी हो चुकी है। इस बात की जानकारी अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने दी, वे पणजी में चल रहे 39वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के दूसरे दिन इंडियन पैनोरमा के ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करने आई थी। आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर का 24 नवंबर को यहां प्रदर्शन किया जाएगा। इंडियन पैनोरमा की ओपनिंग सेरेमनी में टिस्का ने कहा कि आईएफएफआई में तारे जमीन पर का चयनित होना हमारी टीम के लिए सम्मान की बात है, हम सभी बहुत खुश है। तारे जमीन पर पैरेलर और मेंन एस्त्रीम सिनेमा का प्रतिनिधित्व करती है।
टिस्का ने आगे कहा कि तारे जमीन पर की अंग्रेजी में डबिंग पूरी हो चुकी है। मैं मुंबई से फिल्म की डबिंग खत्म करके आ रही हूं। इसे ऑस्कर की जूरी को दिखाने के उद्देश्य से अंग्रेजी में डब किया गया है। आमिर पूरे आत्मविश्वास केसाथ फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है। आप सभी दुआ कीजिए की हमारी फिल्म ऑस्कर पुरस्कार जीत जाए।
No comments:
Post a Comment