-रघुवेंद्र सिंह
मुंबई। फैशन के बाद प्रियंका चोपड़ा की नई फिल्म दोस्ताना भी बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब हो रही है। ये प्रियंका की लगातार दूसरी हिट फिल्म है। दोहरी सफलता से उत्साहित प्रियंका कहती हैं, दोस्ताना की सफलता के बाद मेरी खुशी सचमुच दोगुनी हो गई है। अभी मेरे मोबाइल पर फैशन की सफलता के बधाई संदेश आने बंद भी नहीं हुए थे कि दोस्ताना के बधाई संदेश आने शुरू हो गए। मेरे साथ ऐसा पहली बार हो रहा है।
प्रियंका आगे कहती हैं, फिल्म समीक्षक और दर्शक फैशन के बाद दोस्ताना में भी मेरे काम की सराहना कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इस साल मुझे कोई न कोई पुरस्कार जरूर मिलेगा।
No comments:
Post a Comment