मुंबई। मुहम्मद रफी की कब्र खोदने एवं उनकी हड्डियों को फेंकने की खबर आने के बाद देश-विदेश में मौजूद उनके प्रशंसकों की भावनाओं को ठेस पहुंची। द रफी फाउंडेशन के फाउंडर बीनू नायर बताते हैं कि अंग्रेजी अखबार में खबर आने के बाद मेरे पास देश-विदेश से इस संबंध में कई फोन आए। लोग बेहद गुस्सा थे। वे पूछ रहे थे कि मुंबई जैसे बड़े शहर में क्या मुहम्मद रफी जैसे कलाकार के लिए दो गज जमीन नहीं है? सच्चाई जानने के लिए मैं उनकी कब्रगाह पर गया था। मुहम्मद रफी की कब्र सुरक्षित है। हमने मुस्लिम मजलिस ट्रस्ट से आश्वासन लिया है कि वे रफी साब की कब्र को नहीं खोदेंगे। इस संबंध में मुस्लिम मजलिस ट्रस्ट के प्रेसीडेंट का कहना है कि मुहम्मद रफी की कब्र पन्द्रह फुट जमीन के अंदर जा चुकी है और उनको दफन हुए तीस साल हो चुके हैं। उनकी हड्डियां आजतक कैसे रह सकती हैं? लोग अफवाह फैला रहे हैं।
-रघुवेन्द्र सिंह
-रघुवेन्द्र सिंह
1 comment:
खबर पड़ कर तो हम भी चौंके.....शुक्र है सब ठीक है.....रफी जी तो पूरे भारत के प्यारे रहे थे .और रहेगें.....
Post a Comment