फिक्की फोरम में एक मंच पर आए शाहरुख खान और ह्यू जैकमैन
मुम्बई, २६ फरवरी. फिक्की फोरम 2011 के अंतिम दिन शुक्रवार को हॉलीवुड सुपर स्टार ह्यू जैकमैन और हिंदी सिनेमा के किंग शाहरुख खान एक मंच पर आए। दोनों स्टार्स ने न सिर्फ हॉल में एकत्रित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड सिनेमा पर गंभीर चर्चा की। एक्स मैन सीरीज और वुलवरीन फेम ह्यू जैकमैन का परिचय शाहरुख खान ने बॉलीवुड स्टाइल में दिया। जैकमैन की फिल्मों के दृश्य और हिंदी फिल्मों के गीत मिलाकर एक ऑडियो विजुअल तैयार किया गया था। पहली बार हिंदुस्तान आए जैकमैन ने कहा कि मैं मुंबई में 24 घंटे रहा हूं, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे एक माह से हूं। यहां का कल्चर और डाइवर्सिटी कमाल की है। मैं भारत वापस आना पसंद करूंगा। जैकमैन ने खुद को शाहरुख का फैन बताते हुए कहा कि वे बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के इच्छुक हैं। शाहरुख खान ने जैकमैन का स्वागत करते हुए बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की बात रखी। शाहरुख खान ने यह भी कहा कि जैकमैन की फिल्में एक्स मैन और वुलवरीन उनकी नई फिल्म रा.वन की प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि रा.वन बनाने से पहले उन्होंने जैकमैन की सभी फिल्में देखीं। जैकमैन ने बताया कि उनके देश ऑस्ट्रेलिया में हिंदी फिल्में बहुत लोकप्रिय हैं। गौरतलब है कि शाहरुख और जैकमैन के साथ मंच पर फिल्मकार करण जौहर उपस्थित थे, जो चर्चा को आगे बढ़ा रहे थे। शाहरुख और जैकमैन दोनों ने संभावना जताई कि भविष्य में बॉलीवुड के कलाकारों को लेकर हॉलीवुड में फिल्म बनाएंगे। विदा लेने से पूर्व शाहरुख खान ने जैकमैन से माधुरी दीक्षित के धक धक करने लगा गीत पर ठुमके भी लगवाए। जल्द भारत लौटने की इच्छा जताते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अब जैक भाई भी बुलाया जा सकता है।
-रघुवेंद्र सिंह