मुंबई। पिछले साल की सफल एवं चर्चित फिल्म तेरे बिन लादेन में नायक की भूमिका निभाकर भारत में लोकप्रिय हुए अली जफर की अगली फिल्म होगी लव का द एंड। पाकिस्तान के प्रिंस ऑफ पॉप अली जफर यशराज बैनर की फिल्म लव का द एंड में सबको चौंकाने आ रहे हैं। गौरतलब है कि लव का द एंड यशराज के नए बैनर वाई फिल्म्स की पहली फिल्म है। वाई फिल्म्स की शुरूआत यूथ फिल्मों के निर्माण के लिए की गई है। अली जफर ने लव का द एंड में छोटी सी मेहमान भूमिका निभाई है। अली जफर की फिल्म में उपस्थिति को छुपाकर रखा गया था।
सूत्रों का कहना है कि यशराज ने युवाओं में गायक-अभिनेता अली जफर की लोकप्रियता के मद्देनजर लव का द एंड में उन्हें मेहमान भूमिका निभाने के लिए राजी किया। काबिले जिक्र है कि तेरे बिन लादेन फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता के तुरंत बाद यशराज फिल्म्स ने अली जफर को अपनी फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन के लिए साइन किया। मेरे ब्रदर की दुल्हन में इमरान खान और कट्रीना कैफ के साथ अली केंद्रीय भूमिका में हैं। पिछले दिनों हिंदुस्तान में अली जफर के म्यूजिक अलबम झूम को यशराज ने अपने बैनर में रिलीज किया। यशराज फिल्म्स के प्रवक्ता ने लव का द एंड फिल्म में अली जफर की उपस्थिति की पुष्टि की। यह फिल्म छह मई को प्रदर्शित हो रही है।
-रघुवेन्द्र सिंह
No comments:
Post a Comment