प्रकाश झा की नई फिल्म आरक्षण का ध्वस्त सेट. भोपाल में विवादित ज़मीन पर निर्मित होने के कारण जिला अधिकारी ने सेट को ज़मीदोज़ करने का आदेश दिया. अमिताभ बच्चन आरक्षण फिल्म में इसी घर में दिखेंगे. प्रकाश झा सेट तोडे जाने से अत्यन्त दुखी हैं क्योंकि इस माह के अंत में दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान के कुछ दृश्य इस घर के अन्दर शूट किए जाने थे.
-रघुवेंद्र सिंह
No comments:
Post a Comment