Wednesday, May 25, 2011

नई रिलीज-कुछ लव जैसा


कुछ लव जैसा फिल्म की कहानी एक जिंदादिल शादीशुदा महिला मधु सक्सेना की है। मधु पति और दोनों बच्चों  से बेहद प्यार करती है। पारिवारिक जिम्मेदारियों निभाने के साथ-साथ वह टीचर की नौकरी करती है। मधु हमेशा खुश रहती है और परिवार के सदस्यों को खुश रखती है, लेकिन मधु को बदले में पति और परिवार से अपेक्षित प्यार नहीं मिलता। 29  फरवरी को मधु का जन्मदिन है। यह तारीख चार साल में एक बार आती है। मधु के पति उसका जन्मदिन भूल जाते हैं। मधु शिकायत करने की बजाए अपने तरीके से जन्मदिन सेलीब्रेट  करने घर से निकल पड़ती है। मधु की मुलाकात राघव से होती है। राघव एकअपराधी है। मुंबई पुलिस उसे ढूंढ रही है। राघव अपनी गर्लफ्रेंड रिया के साथ सेटल होना चाहता है, लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड ने अपने लिए कुछ और सोच लिया है। संयोग वश राघव का जन्मदिन भी 29  फरवरी को है। मधु समझती है कि राघव एक जासूस है। राघव भी अपनी सच्चाई  छुपाता है। एक दिन का साथ मधु और राघव की जिंदगी  को कौन सा मोड़ देता है? शेफाली  शाह और राहुल बोस अभिनीत इस फिल्म का निर्माण विपुल शाह ने किया है। कुछ लव जैसा लेखक-निर्देशक बरनाली  शर्मा की पहली फिल्म है।
विधा-ड्रामा
-रघुवेन्द्र सिंह

No comments: