हाँटेड
विक्रम भट्ट निर्देशित हाँटेड फिल्म की कहानी शिक्षित नौजवान रेहान के इर्द-गिर्द घूमती है। वह भूत-प्रेत में विश्वास नहीं करता, लेकिन एक घटना उसके इस यकीन को हिला देती है। उसका पहाड़ों में एक खूबसूरत घर है। अचानक उस घर के केयरटेकर की मृत्यु हो जाती है। रेहान को पता चलता है कि उस घर में आत्मा का वास है। रेहान अतीत की गुत्थी सुलझाने का प्रयास करता है। रेहान की भूमिका निभा रहे महाअक्षय चक्रवर्ती के साथ हैं टिया बाजपेयी। गीतकार हैं शकील आजमी, जुनैद वासी एव सगीत दिया है चिरंतन भट्ट ने।
लव का द एंड
यशराज के नए बैनर वाई फिल्म्स की यह फिल्म मॉडर्न लड़की रिया की प्रेम कहानी है। रिया के दो खास दोस्त हैं फ्रीडी और सोनिया। फ्रीडी खाने-पीने में तेज और दिमाग से थोड़ी ढीली है। सोनिया कद में छोटी है और मोटी भी, लेकिन वह किसी से डरती नहीं। रिया अपने इन दोस्तों की मदद लेकर अपने पहले प्यार लव का द एंड करती है। लव नदा कॉलेज का सबसे अमीर लड़का है। रिया की भूमिका निभा रही श्रद्धा कपूर के अपोजिट हैं नवोदित कलाकार तहा शाह। अन्य कलाकार हैं जन्नत जुबैर रहमानी, शनाज ट्रेजरीवाला। फिल्म के गीतकार हैं अमिताभ भट्टचार्य एव सगीत दिया है राम सपत।
-रघुवेन्द्र सिह
No comments:
Post a Comment