कलर्स का नया धारावाहिक 'हमारी सास लीला' अपरा मेहता के लिए खास है। इसमें पहली बार मा-बेटी अपरा मेहता और खुशाली की जोड़ी साथ आ रही है। अपरा मेहता ऑन स्क्रीन लीला पारेख की केंद्रीय भूमिका निभा रही हैं, जबकि उनकी इकलौती लाडली बेटी खुशाली ऑफ स्क्रीन सीरियल का लेखन कर रही हैं। अपरा के लिए यह बेहद खुशी और गर्व का मौका है। अपरा कहती हैं, 'खुशाली और मैं एक गुजराती प्ले 'मैरिज मा मस्ती मैरिज मा मस्ती' में काम कर चुके हैं, लेकिन सीरियल में हम पहली बार साथ काम कर रहे हैं। मैं बहुत खुश हूं। खुशाली सीरियल की लेखन टीम में है।'
हमारी सास लीला मुंबई के एक गुजराती परिवार की कहानी है। जिसकी मुखिया लीला पारेख हैं। बहू की तलाश कर रहीं लीला की एक ही चिता है। उन्हें एक अच्छी बहू की तलाश है। अपरा कहती हैं, 'लीला को सेम टू सेम अपने जैसी बहू चाहिए। उसने बड़ी मुश्किल से अपने परिवार को एकता के सूत्र में पिरोकर रखा है। वह डरती है कि गलत सोच और स्वभाव की बहू उसके घर में आ गई, तो उसका परिवार बिखर जाएगा।'
लीला का चरित्र चित्रण सुनकर लगता है कि यह आसान किरदार है, लेकिन थिएटर और टीवी की मझी अभिनेत्री अपरा मेहता के समक्ष इस किरदार ने चुनौती पेश कर दी। अपरा कहती हैं, 'देश की तरक्की के साथ महिलाओं की सोच बदल गई है। लीला समय के साथ चलने वाली महिला है, लेकिन वह ट्रेडीशनल वैल्यू को भूली नहीं है। लीला का किरदार महिलाओं के लिए प्रेरणा बनेगा। वह परिवार को इकट्ठा रखने के लिए काफी समझौते करती है। मुझे लगता है छोटे पर्दे की सबसे मजेदार सास है लीला। वह खुशमिजाज और पॉजिटिव सोच की महिला है। लीला से दर्शकों को प्यार हो जाएगा।'
समझौते की बात को निजी जीवन से जोड़ने पर अपरा कहती हैं, 'परिवार मेरी प्राथमिकता है। मैं शूटिंग के बाद सीधे घर जाती हूं। यदि घर में कोई इमरजेंसी आती है, तो काम छोड़कर घर लौट जाती हूं। लबे समय से टीवी की दुनिया में सक्रिय अपरा मानती हैं कि टीवी की कहानिया प्रयोग के दौर से गुजर रही हैं। आजकल टीवी पर काफी एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। 'हमारी सास लीला' उसमें से एक है। '
-रघुवेन्द्र सिह
No comments:
Post a Comment