एक सर्वेक्षण के पश्चात फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अपनी नई फिल्म जिन्दगी मिलेगी ना दोबारा की झलकियां थिएटर में जारी करने की बजाय उन्हे ऑंन लाईन पेश करने का फैसला लिया है. निर्माताओं का मानना है कि थिएटर में ज्यादातर दर्शक ट्रेलर नही देख पाते. वे पॉपकर्न और समोसा खरीदने में व्यस्त रहते हैं.
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी जिन्दगी मिलेगी ना दोबारा फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है, जो एक सडक यात्रा पर निकले हैं. रितिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कट्रीना कैफ, कल्की कोचलिन इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं.
-रघुवेंद्र सिंह
No comments:
Post a Comment