यशराज की नई फिल्म एक था टाइगर में सलमान खान और कट्रीना कैफ साथ आ रहे हैं. कबीर खान इसका निर्देशन कर रहे हैं. एक था टाइगर की कथा आदित्य चोपडा ने लिखी है और पटकथा एवं संवाद कबीर खान और निलेश मिश्रा ने लिखा है. प्रीतम फिल्म में संगीत दे रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरु होगी. २०१२ के मध्य में यशराज की यह फिल्म रिलीज करने की योजना है.
-रघुवेंद्र सिंह
No comments:
Post a Comment