पाकिस्तान में हिन्दी फिल्मों की लोकप्रियता भारत की तरह ही है. हिन्दी फिल्मों के सभी मेन स्ट्रीम अभिनेता-अभिनेत्री मसलन कट्रिना कैफ, सलमान खान, प्रियंका चोपडा, शाहिद कपूर आदि पाकिस्तान में लोकप्रिय हैं. यह दुख की बात है कि हिन्दी फिल्में पाकिस्तान के सिनेमाघरों में अल्प समय ही रहती हैं क्योंकि यहाँ सिनेमा घर बहुत कम हैं. कराची में केवल पांच सिंगल स्क्रीन और दो मल्टीप्लेक्स हैं. जो पर्याप्त नही हैं क्योंकि इन्हे अंग्रेजी फिल्में भी प्रदर्शित करनी होती हैं. सुखद बात यह है कि पाकिस्तान में हिन्दी फिल्मों का फैर्स्ट डे हाउसफुल होता है. लोग दूर-दराज के गांव से हिन्दी फिल्में देखने सिनेमा हाल में जाते हैं. हिन्दी फिल्में पाकिस्तान में करोड़ों रुपये का बिजनेस करती हैं.
-हसन अली (लेखक पाकिस्तान में हिन्दी फिल्मों से संबन्धित वेब पोर्टल चलाते हैं. http://www.apniisp.com)
1 comment:
I like the info which i could read in your blog. I wasnt aware of the situations of cinema hall & how many are there..& do the hindi cinemas get releases in pakistan...so..Its good to knw this.
Post a Comment