शरद केलकर काफी समय से ऐसे काम की तलाश में थे, जो दर्शकों में बनी उनकी आदर्श बेटे और आदर्श पति की इमेज तोड़ सके। यही वजह है कि बालाजी टेलीफिल्म्स की ओर से जब उन्हें सीरियल बैरी पिया का ऑफर आया, तब उन्होंने फौरन हां कह दिया। शरद कहते हैं, ऐसा नहीं है कि मुझे गुड ब्वॉय, गुड हसबैंड और गुड सन का रोल करने में मजा नहीं आता। मुझे बहुत मजा आता है, लेकिन मैं ग्रे शेड वाले रोल का मजा लेना चाहता था। सच कहूं, तो मैं अपनी लोकप्रिय इमेज को तोड़ना चाहता था। मेरे मन में अलग और फ्रेश किरदार निभाने की इच्छा थी। मेरा लक अच्छा था कि मेरे पास बैरी पिया का प्रस्ताव आ गया। मैंने सीरियल के बारे में और अपने किरदार के बारे में सुना, तो हां करने में एक पल भी नहीं गंवाया। मैं नहीं चाहता था कि सीरियल मेरे हाथ से जाए।कलर्स पर प्रसारित सीरियल बैरी पिया शरद के लिए कई वजहों से खास है। वे पहली बार ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित किसी सीरियल में अभिनय कर रहे हैं और पहली बार ठाकुर दिग्विजय सिंह जैसी भूमिका निभा रहे हैं। शरद कहते हैं, इन कारणों से तो यह सीरियल मेरे लिए खास है ही, लेकिन सबसे प्रमुख कारण इसका विषय है। यह हमारे देश के किसानों की विभिन्न समस्याओं को उजागर करने वाला सीरियल है। इसकी कहानी महाराष्ट्र की है, लेकिन यही हाल पूरे देश के किसानों का है। कृषि प्रधान देश में किसानों की आत्महत्या गंभीर मुद्दा है। यदि सीरियल के माध्यम से हम सरकार का ध्यान किसानों की समस्या के प्रति खींच सके, तो हमारी मेहनत सफल हो जाएगी।
शरद के लिए इस सीरियल में काम करने का अनुभव यादगार है। वे कहते हैं, ठाकुर दिग्विजय सिंह जैसी भूमिका मैंने पहले कभी नहीं निभाई थी। मैं सीरियल को एंज्वॉय कर रहा हूं। मुझे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। मैं खुश हूं। यकीन है कि लोग इसमें ठाकुर दिग्विजय सिंह की मेरी भूमिका को भूल नहीं पाएंगे। खास बात है कि इस सीरियल में मेरे निजी जीवन के अनुभव काम आ रहे हैं। दरअसल, मैं मध्य प्रदेश में रहा हूं। वहां ठाकुरवाद बहुत चलता है। एमपी में मुरैना, दतिया जैसे कई ऐसे इलाके हैं, जहां जमींदार और किसानों के बीच बड़ा भेद है। गौरतलब है कि शरद आजकल एनडीटीवी इमेजिन के रिअलिटी शो पति पत्नी और वो में होस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। शो के अनुभव के बारे में वे कहते हैं, मुझे शो को होस्ट करने में मजा आ रहा है। उसका अनुभव भी मेरे लिए एकदम अलग है। खुश हूं कि मुझे अलग-अलग जॉनर का काम करने को मिल रहा है। उम्मीद करता हूं कि ऐसे मौके भविष्य में भी मिलते रहेंगे।
सिंदूर तेरे नाम का और सात फेरे जैसे लोकप्रिय सीरियल का हिस्सा रहे शरद अपने करियर से खुश हैं। उनकी योजना जल्द ही प्रोडक्शन के क्षेत्र में आने की है। वे कहते हैं, मैंने अब तक वही किया, जो मुझे अच्छा लगा। यही कारण है कि मैं अपने करियर से खुश हूं। हालांकि इंडस्ट्री में मुझे शुरुआत में ही बहुत झटके लगे। मेरे कुछ शो बंद हुए, मैं रिप्लेस भी किया गया, लेकिन उम्मीद है, आगे का सफर कष्टदायक नहीं होगा। मैं प्रोडक्शन में आने की योजना बना चुका हूं। मेरे पास कहानियां तैयार हैं।
अपनी नई फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी की सफलता की दुआ मांगने कट्रीना कैफ शुक्रवार को अजमेर शरीफ की दरगाह पहुंची। कट्रीना इस वक्त जयपुर में अपनी इस फिल्म के प्रचार के लिए गई हैं। उनके साथ रणबीर कपूर भी हैं। देर शाम कट्रीना अकेले ही अजमेर शरीफ की दरगाह में मत्था टेकने गई थीं। गौरतलब है कि लोकप्रिय अभिनेत्री कट्रीना कैफ अपनी प्रत्येक फिल्म की रिलीज से पहले अजमेर शरीफ की दरगाह में मत्था टेकने जाती हैं। राजकुमार संतोषी निर्देशित अजब प्रेम की गजब कहानी छह नवंबर को प्रदर्शित हो रही है। इसमें कट्रीना कैफ और रणबीर कपूर की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी।





निर्देशक : : पंकज शर्मा



सेलिना जेटली एक्टिंग से अधिक अपने ग्लैमरस और खूबसूरत परिधानों के लिए जानी जाती हैं। वे ऑन और ऑफ स्क्रीन हमेशा सजी-धजी रहती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में फैशन को लेकर उनकी समझ की सराहना अक्सर की जाती है। वे हमेशा मौसम और अवसर के हिसाब से ड्रेसेज पहनती हैं। सेलिना खुद मानती हैं कि फैशन के मामले में उन्हें कोई पीछे नहीं छोड़ सकता। पिछले दिनों उन्होंने फैशन के प्रति अपने नजरिए से तरंग को अवगत कराया..
जयपुर के चौबीस वर्षीय तोषी साबरी फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ गायक बनने आए थे, लेकिन महेश भट्ट ने उन्हें संगीतकार भी बना दिया। राज-द मिस्ट्री कंटीन्यूज फिल्म के गीत माही.. की लोकप्रियता के बाद भट्ट ने तोषी को जश्न फिल्म के संगीत की जिम्मेदारी सौंपी। हालिया रिलीज फिल्म थ्री में भी उनका संगीत था। गौरतलब है कि स्टार प्लस के रिअॅलिटी शो वॉयस ऑफ इंडिया से वे लाइम लाइट में आए। आजकल वे अपने छोटे भाई शाबिर के साथ मिलकर मधुर भंडारकर की जेल और विक्रम भट्ट के होम प्रोडक्शन की फिल्में रुतबा और भाग जॉनी का संगीत भी तैयार कर रहे हैं। प्रस्तुत है तोषी से बातचीत के अंश..