
गौरतलब है कि सिंकदर खेर ने पिछले साल हंसल मेहता की फिल्म वुडस्टॉक विला से अभिनय करियर की शुरूआत की। उनकी दूसरी फिल्म समर 2007 थी। दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गईं। सिकंदर खेर को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। अब अनुपम खेर ने फैसला किया है कि वे अपने बेटे को रीलांच करेंगे। फिल्म का प्री प्रोडक्शन काम पूरा हो चुका है। नए साल के आरंभ फिल्म की शूटिंग में शुरू होगी।
उल्लेखनीय है कि अनुपम खेर निर्देशित पहली फिल्म ओम जय जगदीश 2003 में प्रदर्शित हुई थी।
-रघुवेन्द्र सिंह
No comments:
Post a Comment