Friday, September 12, 2008

थिएटर की दुनिया में कुछ करना चाहते हैं अमिताभ

[रघुवेंद्र सिंह]
मुंबई। रितुपर्णो घोष की फिल्म द लास्ट लियर में थिएटर कलाकार की भूमिका निभा रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि वे अब थिएटर की दुनिया में कुछ करना चाहते हैं।
हालांकि वे इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि उम्र के इस पड़ाव पर उनके लिए थिएटर में काम करना आसान नहीं होगा। फिर भी उनका मन थिएटर में काम करने का है क्योंकि उन्हें चुनौती स्वीकारना पसंद है।
अमिताभ ने द लास्ट लियर की प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि थिएटर के लोग सिनेमा को धीमा मानते हैं। वे मानते हैं कि सिनेमा से संबंध नहीं रखना चाहिए। मुझे आशा है कि थिएटर के लोगों को द लास्ट लियर पसंद आएगी क्योंकि इसकी कहानी एक थिएटर कलाकार के इर्द-गिर्द घूमती है।
उल्लेखनीय है कि अमिताभ अपनी इस पहली भारतीय-अंग्रेजी फिल्म में अवकाश प्राप्त एक्टर की सशक्त भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है।

No comments: