-रघुवेंद्र सिंह
प्रसिद्ध फिल्मकार बीआर चोपड़ा का बुधवार की सुबह 8.15 उनके जुहू स्थित निवास स्थान पर निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। उनकी सेहत लंबे समय से खराब थी। उनकी मृत्यु की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। इसके बाद उनके घर पर पारिवारिक सदस्यों और मित्रों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। सबसे पहले बीआर चोपड़ा के छोटे भाई यश चोपड़ा अपने बेटे उदय चोपड़ा के साथ पहुंचे। उसके बाद पहुंचने वालों में हेमा मालिनी, काजोल, रानी मुखर्जी, लारा दत्ता, बोमन ईरानी, सलीम खान और महाभारत में काम कर चुके nitish bhardawaj पहुंचे। उसके बाद पहुंचने वालों में हेमा मालिनी, काजोल, रानी मुखर्जी, लारा दत्ता, बोमन ईरानी, सलीम खान और महाभारत में काम कर चुके नितिश भारद्वाज, सुरेंद्र पाल, गूफी पेंटल आदि थे। बीआर चोपड़ा की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से शाम 4.55 पर आरंभ हुई। उनके बेटे रवि चोपड़ा ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम विदाई देने वालों में दिलीप कुमार, सायरा बानो, गोविंद निहलानी, सुभाष घई, अनुपम खेर, ऋषि कपूर, बोनी कपूर, रमेश सिप्पी, डैनी आदि थे। सबसे भावुक दिलीप कुमार दिखे। डबडबायी आंखें और भर्रायी आवाज में उन्होंने कहा, चोपड़ा साहब मेरे लिए निर्माता-निर्देशक से अधिक मित्र थे। फिल्मकार गोविंद निहलानी ने कहा कि बीआर चोपड़ा ने हमेशा अर्थपूर्ण सिनेमा को तरजीह दी। उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। रमेश सिप्पी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, वह मेरे पिता समान थे।
2 comments:
हम सब के दिल में सदा रहेंगे चोपडा साहब.
प्रसिद्ध फिल्मकार बीआर चोपड़ा को हमारी श्रद्धांजलि ।
Post a Comment