
सूत्रों के मुताबिक, रणबीर और इमरान काफी समय से एक साथ काम करना चाहते थे। इस बारे में उन्होंने कई बड़े निर्देशकों से बात भी की थी। बचना ऐ हसीनों की सफलता के बाद हाल में जब यशराज कैंप ने रणबीर को नई फिल्म के लिए साइन किया तो उन्होंने इमरान के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की। उनकी बात मानी गई और इमरान के लिए उस फिल्म में खास रोल बढ़ाया गया।
रणबीर और इमरान की साथ वाली फिल्म का निर्देशन शिमीत अमीन करेंगे। अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। वह फिल्म मई माह में शूटिंग फ्लोर पर जाएगी। रणबीर कपूर के प्रवक्ता ने कहा कि रणबीर मई में यशराज की नई फिल्म की शूटिंग आरंभ करेंगे। उस फिल्म का निर्देशन शिमीत अमीन कर रहे हैं।
-रघुवेंद्र सिंह
No comments:
Post a Comment