लोकप्रिय अभिनेत्री कैटरीना कैफ के चेहरे की मासूमियत देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि वे व्यक्तिगत जीवन में सख्त मिजाज की महिला होंगी! अपने घर में वे लोगों से सख्ती से पेश आती होंगी और उनके निर्णयों को परिवार के सदस्य प्रेम से स्वीकार करते होंगे। कम लोग जानते हैं कि यह कैटरीना का फैसला है कि उनकी छोटी बहन इसाबेल अभी फिल्मों में कदम न रखे। उनके करीबी बताते हैं कि इसाबेल पिछले वर्ष ही फिल्मों में आना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव मिल रहे थे। इसाबेल ने जिद की, तो कैटरीना गुस्सा हो गई और उन्हें फिल्मों में न आने की सख्त हिदायत दे दी। कैटरीना ने अपने बीते कल से काफी कुछ सीखा है। वे अनुभवों के आधार पर इसाबेल को सही तरीके से हिंदी फिल्मों में लाना चाहती हैं।
पिछले दिनों उनसे एक मुलाकात में जब इसाबेल से सख्ती बरतने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में कहा कि इसाबेल अभी विदेश में पढ़ाई कर रही हैं। पढ़ाई पूरी होने के बाद वे फिल्मों के बारे में सोचेंगी। मैंने उन्हें सही सलाह दी है। मैं चाहती हूं कि मेरे अनुभव का लाभ मेरी बहन को जरूर मिले। कैटरीना के सहयोगी बताते हैं कि उन्हें गुस्सा तब आता है, जब उन्हें कोई बात बुरी लगती है। वे तभी सख्ती से पेश आती हैं। कैटरीना को झूठे और बेईमान लोग पसंद नहीं हैं। वे बेवजह गुस्सा नहीं होतीं और न ही बेवजह किसी से सख्ती से पेश आती हैं। वे दिल की अच्छी हैं और यह उनके चेहरे पर साफ नजर आता है।
पिछले दिनों उनसे एक मुलाकात में जब इसाबेल से सख्ती बरतने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में कहा कि इसाबेल अभी विदेश में पढ़ाई कर रही हैं। पढ़ाई पूरी होने के बाद वे फिल्मों के बारे में सोचेंगी। मैंने उन्हें सही सलाह दी है। मैं चाहती हूं कि मेरे अनुभव का लाभ मेरी बहन को जरूर मिले। कैटरीना के सहयोगी बताते हैं कि उन्हें गुस्सा तब आता है, जब उन्हें कोई बात बुरी लगती है। वे तभी सख्ती से पेश आती हैं। कैटरीना को झूठे और बेईमान लोग पसंद नहीं हैं। वे बेवजह गुस्सा नहीं होतीं और न ही बेवजह किसी से सख्ती से पेश आती हैं। वे दिल की अच्छी हैं और यह उनके चेहरे पर साफ नजर आता है।
-रघुवेंद्र सिंह
No comments:
Post a Comment