Monday, January 5, 2009

भारत में फिल्म निर्माण के गुर सिखाएंगे रिक बैनेट

मुंबई। हॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक रिकबैनेट अब हिंदुस्तान में लोगों को फिल्म निर्माण और अभिनय के गुर सिखाएंगे। वे बीती शाम यहां कीओन इंटरनेशनल फिल्म अकादमी के लांच समारोह में उपस्थित थे। रिक इस संस्थान से बतौर प्रोग्राम डिजायनर जुड़े हैं। उनकी देख-रेख में ही यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की नामचीन शख्सियतों द्वारा छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। रिक बैनेट ने बातचीत में कहा, भारत विश्व में सर्वाधिक फिल्मों का निर्माण करता है। हम यहां के लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म निर्माण की विधा सिखाएंगे। आगामी मार्च माह से छात्र यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। रिक बैनेट ने आगे कहा, मैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों के संपर्क में हूं। एक फिल्म और टीवी शो के निर्माण के लिए मेरी बातचीत चल रही है। उल्लेखनीय है, रिक बैनेट अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त टोरंटो फिल्म स्कूल के भी प्रोग्राम डिजायनर हैं। वे बैलेंस ऑफ पॉवर और होस्टेज फॉर ए डे जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं।
-रघुवेंद्र सिंह

No comments: