
फिल्म नमस्ते लंदन में विपुल शाह के साथ काम कर चुके ऋषि कपूर बताते हैं कि विपुल ने रणधीर को बहुत अच्छी भूमिका के लिए साइन किया है। वह लोग जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। उल्लेखनीय है कि आखिरी बार रणधीर बड़े पर्दे पर 2003 में हनी ईरानी की फिल्म अरमान में नजर आए थे। वैसे इस वक्त कपूर खानदान के रणबीर, करिश्मा व करीना कपूर का बड़े व छोटे पर्दे पर बोलबाला है और अब इस फेहरिस्त में रणधीर कपूर का नाम भी शामिल होने जा रहा है। अब देखना यह कि फिल्मों में वापसी के बाद अपने दर्शकों का दिल जीतने में रणधीर कितने कामयाब होते हैं? -रघुवेंद्र सिंह
No comments:
Post a Comment