
मिली जानकारी के मुताबिक, एक भी गोली नहीं चली फिल्म जाने भी दो यारों का मॉडर्न वर्जन है। विनय पाठक फिल्म में डॉन बने हैं, जबकि अभिनेत्री मोना सिंह आर जे की भूमिका निभा रही हैं। सतीश कौशिक भी इसमें डॉन की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अगस्त माह में शुरू होगी। विराग मिश्रा की यह पहली फिल्म है। गौरतलब है, विराग मिश्रा ने जिंदा, शूट आउट एट लोखंडवाला, संडे, दस कहानियां, वुडस्टॉक विला, मिशन इस्तानबुल फिल्मों के गीत लिखे हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में संजय गुप्ता की अलीबाग और एसिड फैक्ट्री हैं। विराग मिश्रा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, एक भी गोली नहीं चली सीरियस कॉमेडी फिल्म है। यह गैंगस्टर की कहानी है। निर्देशक के तौर पर यह मेरी पहली फिल्म है। विनय पाठक, मोना सिंह और सतीश कौशिक फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। आगामी जनवरी माह तक फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी।
-रघुवेन्द्र सिंह
No comments:
Post a Comment