
श्रुति हासन बुधवार की शाम यहां अपनी पहली फिल्म लक के प्रमोशनल कार्यक्रम में शिरकत कर रही थीं। उन्होंने पहली स्टेज परफार्मेस दी। श्रुति ने फिल्म लक के टाइटल ट्रैक आजमा लक आजमा पर परफॉर्म किया। श्रुति हासन ने बातचीत में कहा, मैंने सोचा नहीं था कि मुझे एक फिल्म में अभिनय के साथ गीत गाने का मौका भी मिलेगा। मैं वाकई बहुत लकी हूं। लक में अभिनय के साथ मेरी गायन प्रतिभा का इस्तेमाल करने का विचार सोहम शाह का था। गौरतलब है सोहम शाह निर्देशित लक रोमांचक एक्शन थ्रिलर है। इस फिल्म से श्रुति हासन अभिनय में डेब्यू कर रही हैं। उन्होंने फिल्म के गीतों को अपनी आवाज भी दी है। वे बचपन से गायन में सक्रिय हैं। लक के प्रमोशनल कार्यक्रम में श्रुति हासन के साथ इमरान खान, रवि किशन, चित्राशी रावत, निर्देशक सोहम शाह और निर्माता ढिल्लन मेहता उपस्थित थे। श्रुति ने बताया कि वे पिता कमल हासन की ए वेडनेस डे फिल्म के तमिल संस्करण में संगीत दे रही हैं।
-रघुवेन्द्र सिंह
1 comment:
बहुत सुंदर .. श्रुति हासन को बहुत बहुत बधाई !!
Post a Comment