-रघुवेंद्र सिंह
मुंबई। आमिर खान अपनी चर्चित फिल्म तारे जमीन पर की डीवीडी कल फिल्म के मुख्य बाल कलाकार दर्शील सफारी के स्कूल में लांच करने जा रहे हैं। दर्शील का स्कूल ग्रीन लॉन मुंबई के वार्डन रोड पर स्थित है। आमिर ने फिल्म की डीवीडी दर्शील की प्रिंसिपल के हाथों से लांच कराने का फैसला किया है। दरअसल आमिर का मानना है कि प्रिंसिपल और अध्यापकों का बच्चों की शिक्षा और जीवन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। फिर दर्शील की प्रिंसिपल ने तो दर्शील को उसके अभिनय के सपने को पूरा करने का मौका देकर दूसरों के लिए उदाहरण पेश किया है। उल्लेखनीय है कि आमिर गत छह महीने से फिल्म तारे जमीन पर की डीवीडी तैयार करने में जुटे हुए थे। उनकी फिल्म की स्पेशल डीवीडी में बैकग्राउंड स्कोर, फिल्म से निकाले गए दृश्य और वे क्यों फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए, उसके कारण, आमिर खान द्वारा इस विषय पर फिल्म बनाने की वजह, ईशान की दो खास पेंटिंग और पर्दे के पीछे की सौ खास तस्वीरें मौजूद हैं। साथ ही आमिर खान की शिक्षकों, प्राध्यापकों और पैरेंट्स के साथ बच्चों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा इस डीवीडी का हिस्सा है।
उल्लेखनीय है कि आमिर खान की निर्देशक के तौर पर तारे जमीन पर पहली फिल्म है। यह फिल्म अध्यापक और छात्र की संवेदनशील कहानी पर बनी है। आमिर ने इसमें अध्यापक निकुंभ और दर्शील सफारी ने ईशान की प्रभावी भूमिका निभाई है। टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज हो रही तारे जमीन पर की डीवीडी की कीमत पांच सौ रूपए है।
No comments:
Post a Comment