शाइनी आहूजा को नौकरानी के साथ बलात्कार करने के आरोप में अंधेरी कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया है। 18 जून को उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। सोमवार दोपहर पौने दो बजे पुलिस ने अंधेरी कोर्ट में मजिस्ट्रेट पी.के. चौधरी के समक्ष शाइनी को पेश किया। सरकारी वकील एस.एस. कस्तूरे ने कोर्ट में दलील दी कि शाइनी रसूखदार व्यक्ति हैं। इस वजह से उनके खिलाफ कोई कुछ नहीं बोल रहा है। साक्ष्य के संदर्भ में पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में लिया जाना आवश्यक है। यदि उन्हें छोड़ दिया गया तो संभव है कि वह गवाह को प्रभावित करने की कोशिश करें। शाइनी के वकील श्रीकांत शिवदे ने कोर्ट के समक्ष कहा कि पुलिस को जितनी पूछताछ करनी थी, वह कर चुकी है। आधे घंटे की सुनवाई के बाद मजिस्ट्रेट ने शाइनी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। सरकारी वकील के मुताबिक, शाइनी 18 जून तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। इस दौरान कोर्ट के आदेश के मुताबिक केवल उनके वकील उनसे मिल सकते हैं। कोर्ट में पूरी सुनवाई के दौरान शाइनी बिल्कुल खामोश रहे। इस दौरान उन्होंने दो-तीन बार झपकी भी ले ली। वह कोर्ट में नंगे पांव दिखे। मजिस्ट्रेट का फैसला आने पर उन्होंने कोर्ट से यह दरख्वास्त जरूर की कि पुलिस कस्टडी के दौरान उन्हें उनके परिजनों से मिलने की इजाजत दी जाए। कोर्ट ने यह मांग नहीं मानी। रविवार शाम शाइनी की अट्ठारह वर्षीय नौकरानी ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ बलात्कार की एफआईआर दर्ज करवाई थी। शाइनी ने डेढ़ महीने पहले ही अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी अर्शिया की देखभाल के लिए उस नौकरानी को रखा था। अब उसके बलात्कार के आरोप में फंस जाने के चलते शाइनी का फिल्मी करियर भी प्रभावित हो सकता है। उनकी आने वाली फिल्मों में जानू बरूआ की हर पल एवं प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशन की द एक्सीडेंट शामिल हैं। उन्होंने हालीवुड की फिल्म सिल्वर कान भी साइन की है।
-रघुवेन्द्र सिंह
No comments:
Post a Comment