
लंबे समय के बाद शार्टकट में अमृता अक्षय खन्ना के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी। उनके साथ अरशद वारसी भी प्रमुख किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन नीरज वोरा ने किया है। शार्टकट की कहानी एवं सह-कलाकारों के साथ अनुभव के बारे में अमृता कहती हैं, इसकी कहानी मजेदार और प्रेरणादायक है। कुछ लोग जीवन में शार्टकट अपनाकर आगे बढ़ते हैं और कुछ लोग कड़ी मेहनत, ईमानदारी और धैर्य के साथ सफलता पाने की कोशिश करते हैं। अक्षय इसमें ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो कभी शार्टकट नहीं लेता और अरशद वारसी का किरदार शार्टकट की बदौलत ही आगे बढ़ते हैं। मुझे दोनों के साथ काम करने में मजा आया। अक्षय के साथ मैंने काफी समय पहले दीवार फिल्म में काम किया था। वे सेंसिबल एवं प्रोफेशनल एक्टर हैं।
अमृता की आने वाली फिल्मों में शार्टकट के अतिरिक्त डॉ चन्द्र प्रकाश द्विवेद्वी की लीजेंड आफ कुणाल और टिप्स की केन घोष निर्देशित एक फिल्म है। वे मिलाप झावेरी की जाने कहां से आयी है में एलियन के छोटे से किरदार में दिखाई देंगी। अमृता कहती हैं, मेरी अब तक जो फिल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं और जो प्रदर्शन के लिए तैयार हैं, उनमें मैंने सराहनीय काम किया है, लेकिन अभी मेरा बेस्ट काम आना बाकी है। मैं हालीवुड की फिल्मों में वहां के कलाकारों को परफार्म करते देखती हूं, तो सोचती हूं कि वैसा मौका हमें कब मिलेगा? मैं ऐसा किरदार करना चाहती हूं जो टाइमलेस हो।
-रघुवेन्द्र सिंह
No comments:
Post a Comment